कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास पूरे जोश और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, जहां कदमताल की गूंज और कमांड की आवाजों ने माहौल को गर्व से भर दिया। पूर्वाभ्यास में आईटीबीपी, डीएपी जिला बल, महिला जिला बल, प्रशिक्षु कांस्टेबल, एनसीसी तथा स्काउट-गाइड के कैडेटों ने हिस्सा लिया। सभी टुकड़ियों ने एकरूपता, अनुशासन और तालमेल के साथ परेड कर अपनी तैयारी का शानदार प्रदर्शन किया। खासकर महिला जिला बल और प्रशिक्षु कांस्टेबलों की सधी हुई कदमताल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। परिचारी प्रवर ने किया परेड संचालन का नेतृत्व परेड का संचालन सार्जेंट परिचारी संतोष कुमार के नेतृत्...