खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली राजेन्द्र सरोवर का साढ़े नौ करोड़ की राशि से सौन्दर्यीकरण कराया जाना है। इसके लिए विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है लेकिन अब तक राजेन्द्र सरोवर के पास किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है। हालांकि शहर के विभिन्न भाग में अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ऐसे में राजेन्द्र सरोवर के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण योजना के क्रियान्वयन के लिए इसे अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है। हालांकि इस संबंध में नगर सभापति अर्चना कुमारी ने भी पहल की है। डीएम को पत्र भेजकर राजेन्द्र सरोवर क्षेत्र में हो रहे अवैध पक्के निर्माण एवं अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने एवं इसे अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। आकर्षक व शहर के सौदर्य को बढ़ाएगा राजेन्द्र सरोवर: नगर परि...