लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- श्री राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी में शनिवार को वार्षिक समारोह नया भारत का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रगति की शक्ति और भारतीय मूल्यों के गौरव को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल होंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजीएनपीजी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ ओपी मिश्र मौजूद रहेंगे। विद्यालय के फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाला यह समारोह दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा, जबकि रात्रि 7.30 बजे से स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...