छपरा, जनवरी 22 -- गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध विकास को लेकर उच्च शिक्षा के निदेशक ने राजेंद्र कॉलेज का किया निरीक्षण छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक एन. के. अग्रवाल ने गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज का निरीक्षण किया। निदेशक ने कहा कि राजेंद्र कॉलेज जैसी ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित संस्था को एक "सेंटर फॉर एक्सीलेंस" के रूप में विकसित करना विभाग की प्राथमिकता है, ताकि यह न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए आधारभूत संरचना, शैक्षणिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा कराना बेहद जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने राजेंद्र कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण और विकास कार्यों क...