बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। राजेंद्रनगर में सड़क किनारे खड़ी यूपी 112 की पीआरवी में तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक को कार समेत हिरासत में ले लिया है। रविवार शाम यूपी 112 की पीआरवी संख्या 162 राजेंद्र नगर में अर्बन बैंक के सामने खड़ी थी। इसी दौरान शील चौराहे की ओर से आए तेज रफ्तार कार चालक ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चालक को कार समेत पकड़कर प्रेमनगर पुलिस को सौंप दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी वाहन का कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...