सीवान, दिसम्बर 30 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उत्तर टोला निवासी शिवजी यादव के पुत्र राजू यादव के हत्याकांड में सोमवार को एफएसएल की टीम ने जांच किया। टीम ने घटना स्थल से खून के सैंपल लेकर अपने साथ गई। टीम का नेतृत्व पूजा कुमारी कर रही थी जबकि थाना अध्यक्ष अशोक कुमार भी पुलिस बल के साथ उसके साथ मौजूद थे। इस मामले में मृतक के भाई गोलू कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें चार लोगों को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि फिलहाल वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नाम नहीं खोला जा रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उम्मीद है की शीध्र हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चले की शनिवार की शाम अपराधियों ने शिवजी यादव के पुत्र राजू यादव को खेत पटवन के दौरान गोली मारकर ...