कौशाम्बी, जनवरी 25 -- विकास खंड चायल के उमरपुर नींवा गांव में रविवार को पूर्व विधायक राजू पाल की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनकी पत्नी एवं चायल विधायक पूजा पाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अजीत पाल और चायल विधायक पूजा पाल ने परिजनों के साथ मिलकर स्वर्गीय राजू पाल के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके उपरांत समीप स्थित मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान अतिथियों ने समाधि स्थल और राजू पाल के चित्र पर पुष्पवर्षा कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हु...