कटिहार, अगस्त 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खिखिरिया गांव में रविवार को राजी पहाड़ा प्रार्थना सभा द्वारा झंडा बदली का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के 15 झंडों की भी एक साथ बदली की गई। आदिवासी समाज की यह परंपरागत पूजा प्रकृति संरक्षण और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक मानी जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजी पहाड़ा प्रार्थना सभा की अध्यक्ष देवंती देवी सहदेव उरांव ने की। उन्होंने कहा कि यह पूजा केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी नहीं, बल्कि यह हमें पर्यावरण से जुड़े रहने का भी संदेश देती है। प्राकृतिक पूजा से समाज को यह प्रेरणा मिलती है कि हम धरती, जंगल और जलस्रोतों की रक्षा करें। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश उरांव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ती है। उन्होंने कहा कि राजी पहाड़ा...