बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- बागेश्वर। उत्तरकाशी के पत्रकार राजीव प्रताप के मौत के मामले में सवाल संगठन उनके परिजनों के साथ खड़ा है। संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक ने कहा कि राजीव परिवार ने षडयंत्र के तहत हत्या मानते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। सरकार को परिवार की मांग मानते हुए जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। संगठन परिवार की मांग का समर्थन करता है तथा उनकी मांग के साथ खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...