रिषिकेष, जनवरी 28 -- राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह बॉबी ने बड़ासी ग्राम के पूर्व प्रधान नवीन रावत को रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि नवीन रावत के नेतृत्व में पंचायतों की समस्याएं और विकास से जुड़े मुद्दे मजबूती से सामने आएंगे। जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह बॉबी ने कहा कि संगठन पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाने और ग्रामीण भारत की आवाज को मजबूती देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवीन रावत संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सक्रियता से करेंगे। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष नवीन रावत ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के हित में निरंतर कार्य करेंगे। इस मौके पर का...