संभल, अगस्त 21 -- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में हर्षोल्लास एवं भावुकता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन, विचार और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा, राजीव गांधी वो नेता थे जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में पहुंचाने का सपना देखा और उसे साकार करने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस कंप्यूटर और इंटरनेट का हम आज उपयो...