नई दिल्ली, अगस्त 25 -- IndusInd Bank: दिग्गज बैंकर राजीव आनंद ने 25 अगस्त 2025 से इंडसइंड बैंक के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में कामकाज संभाल लिया है। उन्हें यह जिम्मेदारी तीन साल के लिए दी गई है, यानी उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा। उनकी नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी भी मिल चुकी है। राजीव आनंद पहले एक्सिस बैंक में डिप्टी एमडी थे और बैंकिंग सेक्टर में उनका करीब 30 साल का लंबा अनुभव है। उनकी पहचान एक अनुभवी और भरोसेमंद बैंकर के रूप में है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब इंडसइंड बैंक एक बड़ी वित्तीय गड़बड़ी से उबरने की कोशिश कर रहा है। बाजार को उम्मीद है कि राजीव आनंद के नेतृत्व में बैंक फिर से मजबूत और स्थिर स्थिति में लौटेगा।क्या है डिटेल एसेट मैनेजमेंट, रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में तीन दशकों से अधिक के अनु...