इंदौर, जून 9 -- मेघालय में हुई इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी खुद शामिल थी। सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाए थे। हालांकि, सोनम के पिता ने बेटी के बेगुनाह बताया है जबकि राजा के भाई का कहना है कि यदि सोनम दोषी है तो उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। डीजीपी ने बताया कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में रातभर छापेमारी जारी रही जिसके बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 इंदौर जबकि एक यूपी के ललितपुर का रहने वाला है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स वीडियो में मौजूद...