इंदौर, जून 12 -- इंदौर के राजा रघुंवंशी हत्याकांड में सोनम के चचेरे भाई का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस ने जांच ने पाया है कि कांट्रेक्ट किलरों को पहली किस्त का भुगतान सोनम के चचेरे भाई जितेन्द्र रघुवंशी ने किया था। यह तत्काल पता नहीं चल सका कि जितेन्द्र ने राजा की हत्या से पहले या बाद में रकम का भुगतान किया था। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र उस पारिवारिक व्यवसाय का हिस्सा है जिसकी निगरानी सोनम करती है। कथित तौर पर वह खर्चों की देखरेख करता है। राजा रघुवंशी हत्या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सोनम रघुवंशी के एक चचेरे भाई ने पिछले महीने मेघालय में उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए तीन हत्यारों को पहली किस्त का भुगतान किया था। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सोनम के चचेरे भाई जितेन...