भोपाल, जून 7 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले की जांच सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से कराने का अनुरोध किया है। इस मांग को लेकर उन्होंने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की और केस की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया। पिछले महीने शादी के कुछ ही दिन बाद यह जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया था, लेकिन वहां जाने के अगले ही दिन लापता हो गया। इसके बाद छेड़े गए सर्च अभियान के दौरान 12 दिन बाद जहां राजा का शव तो एक खाई में मिल गया, लेकिन उनकी पत्नी का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। जिसके बाद उनके चिंतित परिजन भी इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बारे में सोशल मीडिया प...