नई दिल्ली, जून 9 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार 3 लोगों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जिसने इन्हें 7 दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस ने राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया। इसके बाद एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। दंडोतिया ने बताया कि सीजेएम के सामने पेश किए जाने से पहले तीनों आरोपियों की शहर के सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई गई। यह भी पढ़ें- सोनम का एक इशारा और काट डाली राजा की गर्दन, अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ राज यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी से मिल कर बदल गया था हत्यारों का मन; नहीं मारना चाहते थे लेकिन सोनम अतिरिक्...