नई दिल्ली, जून 16 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के भाई ने सोमवार को मुख्य आरोपी सोनम व उसके परिवार का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने संदेह जाहिर किया कि हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इंदौर में सोमवार को राजा के तेरहवीं भोज का आयोजन किया गया था जिसमें उनकी पत्नी व हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम का भाई गोविंद भी पहुंचा था। इस दौरान राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार सोनम के साथ ही उसके माता-पिता और भाई-भाभी का भी नार्को टेस्ट कराना चाहता है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड से संबंधित कुछ नए वीडियो सामने आने के बाद उन्हें ऐसा लगता है कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। विपिन ने वीडियो पोस्ट करने वाले लोगों से भी पूछताछ किए जाने की मांग की। रघुवंशी परिवार व सोनम के भाई के बी...