नई दिल्ली, जून 13 -- राजा रघुवंशी और सोनम की शादी से पहले मुलाकात कैसे हुई? क्या वो दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे या फिर उनके बीच कोई रिश्तेदार का कनेक्शन था। राजा की हत्या के बाद से यह सवाल सबके मन मे उठ रहे हैं। इस सवाल पर राजा के चचेरे भाई अर्पित ने बताया कि राजा रघुवंशी और सोनम के परिवार एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे और अपने बच्चों के लिए रिश्ते की तलाश करते हुए मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए मिले थे। एनडीटीवी से बातचीत में अर्पित ने बताया कि राजा और सोनम दोनों के ही परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखते हैं। 10 फरवरी को सोनम के घर पर शादी तय करने से पहले दोनों परिवार कई बार एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद 11 मई को धूमधाम से सोनम और राजा की शादी की गई थी। अर्पित ने कहा कि राजा और सोनम की शादी से पहले दोनों परिवार एक-दूसरे को नही...