अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने रविवार को चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन में आयोजित हवन-यज्ञ से हुआ। कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आहुति प्रदान की। दूसरे सत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रख्यात संगीतज्ञ प्रो. जॉनी फास्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के जीवन, उनके व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "राजा महेंद्र प्रताप सिंह केवल महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि शिक्षा और मानवीय मूल्यों के संवाहक भी थे। कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी को स्थापना...