अलीगढ़, जनवरी 17 -- हिन्दुस्तान असर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप विवि में परिसर में फैली गंदगी और सूखे पौधों की खबर का संज्ञान पीडब्ल्यूडी विभाग ने संज्ञान लिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही विभाग द्वारा परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा। साथ ही समय समय पर कचरे का निस्तारण भी किया जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार ने शुक्रवार के अंक में खबर प्रकाशित कर बताया कि परिसर में प्रशासनिक भवन के पास डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। जिसका संज्ञान पीडब्ल्यूडी विभाग ने लिया है। विभाग ने बताया कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत श...