शिलांग, जून 21 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मेघालय की एक अदालत ने शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिलांग पुलिस की ओर से इन आरोपियों की रिमांड नहीं मांगे जाने के बाद अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने उक्त जानकारी दी। पीटीआई के मुताबिक, राजा की हत्या के सिलसिले में शनिवार को शिलांग की एक अदालत ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि मामले की जांच कर रही SIT ने हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं की जिससे आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने कहा- मेघालय पुलिस... उनकी रिमांड आठ दिन से ज्यादा नहीं बढ़ा पाई।...