लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजा बाजार में सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से सड़क पर गंदा पानी भर गया है। लोगों को भरे सीवर के पानी के बीच होकर आवागमन करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जलकल में कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा। मजबूरी में दुकानदार और राहगीर इसी दूषित पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। यही स्थिति ततारपुर इलाके की भी है। यहां सीवर लाइन लगातार ओवरफ्लो हो रही है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या केवल आम नागरिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय पार्षद भी लगातार शिकायतें कर रहे हैं। निवासिय...