अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। राजा बलवंत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा केशव वाटिका लॉज सुरेंद्र नगर में रविवार को राजा बलवंत सिंह की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। राजा बलवंत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला ¦गया। मुख्य अतिथि कोल विधायक अनिल कुमार पाराशर ने कहा कि उन्होंने 1885 बीआर कालेज की स्थापना एक स्कूल के तौर पर की। यही कालेज आगे चल कर आरबीएस कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध हुआ। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, इस नारे को राजा बलवंत सिंह ने ब्रिटिश सरकार में चरितार्थ करके दिखाया था। छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में समाज के प्रमुख समाजसेवी ठा. अवधेश कुमार सिंह उर्फ़ बिहारी, बनबारीपुर हसायन ने 40 मेधावी छात्र छात्राओं को पांच -पांच हज़ार रूपये पुरस्कार देकर बच्चों को प...