पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गाब रढैता मे चल रही सात दिबसीय श्रीमद भागबत कथा मे फिरोजाबाद से पधारी कथा बाचिका बाल्य ब्यास कुमकुम शास्त्री ने सुनाई परीक्षत जन्म की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीसलपुर के गांव रढैता में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता के आवास के निकट चल रही भागवत कथा के दौरान फिरोजाबाद से पधारी कथा ब्यास कुमकुम शास्त्री ने कहा कि युद्ध में गुरु द्रोण के मारे जाने से क्रोधित होकर उनके पुत्र अश्वत्थामा ने क्रोधित होकर पांडवों को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया। ब्रह्मास्त्र से लगने से अभिमन्यु की गर्भवती पत्नी उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का जन्म हुआ। परीक्षित जब बड़े हुए तो नाती पोतों से भरा पूरा परिवार था। सुख वैभव से समृद्ध राज्य था। वह जब 60 वर्ष के थे। एक दिन वह क्रमिक मुनि से मिलने उनके आश्रम गए।...