लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर का प्रसिद्ध राजा दुर्गाबाड़ी पूजा समिति,अंबाकोठी के पूजा पंडाल में इस वर्ष नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का प्रारूप दिखेगा। यह पूजा पंडाल करीब 30 फीट चौड़ा और करीब 35 फीट ऊंचा होगा। पंडाल निर्माण में करीब ढाई लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। संघ के महासचिव अंकित पांडेय ने बताया कि यहां मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती व भगवान श्री कार्तिकेय की प्रतिमाएं और आकर्षक विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। पूरे आयोजन को सफल बनाने में 6-8 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। पूजा को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहयोग राशि जुटाने में लगे हुए हैं। उन्होने बताया कि यहां 100 वर्षो से अधिक समय से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष...