इंदौर, जून 18 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है,साथ ही इस मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को मेघालय पुलिस सोनम और बाकी आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिएक्रिएट करने पहुंची थी। इसके बाद पुलिस के सामने तस्वीर और साफ हुई है। इस बीच सोनम और राजा का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शादी का है जहां एंकर सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी से एकदूसरे से वादा करने को कह रहा है। इस बीच एंकर मजाकिया अंदाज में राजा से जो कहा वो बाद में सच साबित हो गया। आइए जानते हैं एंकर ने शादी के रोज ऐसा क्या कहा था?हर वचन निभाने से सोनम ने मना कर दिया 3 मिनट लंबे इस वीडियो में सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के साथ एक एंकर स्टेज पर खड़ा है। एंकर दोनों से एकदूसरे से वचन निभाने को कहता है। राजा जहां हर वचन निभाने के लिए तैयार दिख...