इंदौर, जून 16 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बयान के सामने आने से पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई सचिन ने अब सोनम रघुवंशी पर तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप पर लगाया है। राजा के घर इंदौर के सहकार नगर में सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजा की आत्मा की शांति के लिए 11 पंडितों से हवन पूजन कराया गया। इस बीच राजा के परिजनों ने सोनम समेत उसके पूरे परिवार की एकबार फिर नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की।तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप राजा के भाई सचिन ने सोनम पर तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप लगाया है। राजा रघुवंशी के घर पर तेरहवीं कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद और उसका परिवार भी शामिल हुआ। गोविंद ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में हम सभी को यह जानना है कि आखिर वज...