पटना, जून 10 -- Sonam Raghuvanshi News: अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में संदिग्ध सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंच चुकी है। सोनम रघुवंशी को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सुरक्षित तौर से रखा गया है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से मेघालय पुलिस उसे गुवाहाटी लेकर जाएगी। सुबह 11 बजे पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी। गुवाहाटी पहुंचने के बाद उसे शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस को 5 दिन का ट्रांजिट डिमांड मिला है। सोमवार की रात सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई थी। सोनम रघुवंशी को लेकर पुलिस बक्सर के रास्ते पटना पहुंची है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बक्सर टू पटना के सफर में ...