पूर्णिया, जनवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाल सुधार गृह रोड स्थित राजा आद्यानंद भवन में राजा कीर्त्यानंद सिंह की स्मृति में संगीत-श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजा कृत्यानंद सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान पूर्णिया के संगीत प्रेमियों ने सितार वादन का आनंद लिया। कोलकाता से स्नेहेश नाग ने पधार कर राग झिंझोटी और मालगुंजी में सितार वादन करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा कई शास्त्रीय संगीतज्ञों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तबले पर मनोहारी संगत अर्कदीप दास ने किया। गिरिजानंद सिंह ने बताया कि राजा साहेब एक युग पुरुष थे जिन्होंने बीसवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में तात्कालिक शिक्षा प्रणाली के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया। उन्होंने पूर्णिया की धरती के साम...