इंदौर, जून 21 -- राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज उस दिन का है, जब राजा का शव मेघालय से इंदौर उसके घर आया था। इस सीसीटीवी फुटेज में राजा की हत्या में शामिल आरोपी राज कुशवाह भी है, जो सोनम के पिता देवी सिंह के साथ नजर आ रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में राज कुशवाह सोनम के पिता को ढांढस बंधा रहा है, जबकि उसे पहले से ही इस वारदात की जानकारी थी। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि वह फोन पर भी किसी से बात कर रहा है। पुलिस को आशंका है कि वह राजा के घर पर हो रही गतिविधियों की जानकारी सोनम को दे रहा है। राजा रघुवंशी का शव मेघालय से इंदौर उसके घर पहुंचने वाला था, उसके पहले ही आरोपी राज कुशवाह राजा के घर पहुंच गया था। 4 जून का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें नजर आ रहा है कि राज कुशवाह वहां अकेला नह...