बोकारो, जनवरी 15 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा-फुसरो मार्ग पर राजा बेड़ा रेल पुल के निकट सवारी से भरी एक ऑटो के पलटने से तीन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल में कराया गया। बताया गया है कि सभी लोग पिछरी में दामोदर हथिया पत्थर मेला देखकर अपने घर दुगदा लौट रहे थे। इसी क्रम में घूमावदार सड़क रहने से ऑटो पलट गई। इसमें चालक रंजीत कुमार समेत बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को वहां से डीवीसी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके आवास भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...