सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कांडुलना ने शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपा। मौके पर अनिल कांडुलना ने बताया कि जिले के कई गांव आज भी बिजली सुविधा से वंचित हैं। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हैं। वहीं कहीं कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ठेठईटांगर के जोराम पावर हाउस से चिड़राटोली फीडर होते हुए लगभग 45 किमी घूमकर राजाबासा पंचायत के कई गांव में बिजली सप्लाई की जाती है। जबकि जोराम पावर हाउस से राजाबासा पंचायत के काहुपानी आदि गांव की दुरी मात्र 4-5 किमी है। उन्होंने सीधे जोराम पावर हाउस से जोड़ने का आग्रह किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने जल्द समस्या का समाधान कराने का अश्वासन दिया। मौके पर जिला सचिव मो सफीक खान, नोवास क...