हाजीपुर, जुलाई 18 -- राजापाकर, संवाद सूत्र शुक्रवार को तीन घंटे विद्युत ऊर्जाआपूर्ति बंद रहेगी। इस संबंध में नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 18 जुलाई को पूर्वाह्न 07 से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके कारण 33/11 केवी राजापाकर शक्ति उपकेंद्र से ऊजार्न्वित सभी 33/11 केवी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि पानी का भंडारण एवं विद्युत संबंधी जरूरी कार्य कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...