हाजीपुर, अगस्त 28 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर उत्तरी पंचायत के विभिन्न वार्डों में कर्मचारी द्वारा रैयतों को प्रपत्र का वितरण वार्ड 10, 11, 12, 13 में कैंप सह शिविर लगाकर वितरण किया गया। मौके पर वार्ड के लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने-अपने जमाबंदी से संबंधित पर पत्र प्राप्त किया। वहीं खाली फॉर्म भी लोगों के बीच वितरण किया गया। जिसमें उन्हें अपना प्रपत्र से देखकर जमाबंदी खाता खेसरा रकवा सुधार हेतु आवेदन भरकर शिविर में जमा करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्व कर्मचारी मुनाजिर हुसैन ने कहा कि पंचायत के बाकी बचे वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिन व्यक्ति को प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे शिविर में आकर स्वयं प्रपत्र प्राप्त करें एवं सुधार हेतु आवेदन भरकर जमा करें। ताकि उनके जमाबंदी खाता खेसरा रकवा में सुधार किया जा स...