खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता राजस्व महाअभियान सभी लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। इस सुनहरे अवसर का सभी लोगों को लाभ लेना चाहिए। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी ठाठा ंपचायत भवन में आयोजित शिविर में कही। उन्होंने लोगों से कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को भी फायदा होगा। जमीन संबंधी होने वाले सभी लोग अपनी जमाबंदी की समस्या आदि का समाधान कराएं। डीएम ने कहा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मानसी सीओ आमिर हुसैन, राजस्व कर्मचारी कृष्णा कुमार, समाजसेवी ललित कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। राजस्व महा अभियान के तहत बलहा में राजस्व शिविर आयोजित: बिहार सरकार के राजस्व महा अभियान के तहत मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत कार्यालय में राज...