जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश में राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के मामले में जौनपुर अव्वल चल रहा है। राजस्व विवादों के मामलों में लगातार सुधार हो रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ वर्षों में जौनपुर जिला राजस्व वादों के निस्तारण में अव्वल है। राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) की ओर से अक्टूबर माह की जारी रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक राजधानी में मामलों को निस्तारित किया गया है, जबकि जनपद स्तरीय न्यायालय में राजस्व के मामले निपटाने में जौनपुर अव्वल है। जनपद स्तरीय न्यायालयों में राजस्व वादों के निस्तारण में पिछले 13 माह से जौनपुर टॉप फाइव जिलों में बना हुआ है। आरसीसीएमएस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 15260 मामलों का निस्तारण किया गया। जनपद स्तरीय न्...