सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान। बिजली खपत के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी ने सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत राजस्व वसूली अभियान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। संबंधित विद्युत सेक्शन के कनीय अभियंता के नेतृत्व में बिजली कर्मियों को टीम में शामिल किया गया है। टीम को बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। इसके आधार पर बिजली कर्मी घर-घर जाकर बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं और उनसे बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...