मुजफ्फर नगर, मई 29 -- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डायरेक्टर कमर्शियल एसके जैन और डायरेक्टर टेक्निकल एनके मिश्रा ने समीक्षा बैठक करते हुए कम राजस्व वसूली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं कई एक्सईएन को जमकर फटकार भी लगाई है। दोनों अधिकारियों के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता को भी परखा गया है। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने वर्कशॉप और स्टोर का भी निरीक्षण किया है। पावर कारपोरेशन के डायरेक्टर टेक्निकल एनके मिश्रा और डायरेक्टर कमर्शियल एसके जैन बिजली सप्लाई और राजस्व की व्यवस्था को जांचने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने विकास भवन के सभागार में चीफ, एसई और सभी एक्सईएन के साथ बैठक की। बैठक में राजस्व वसूली को लेकर डिविजनवाईज समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली मात्...