मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। आरटीओ की समीक्षा बैठक कमिश्नर आंजनेय कुमार ने बुधवार को ली। बैठक में राजस्व संग्रहण, वाहनों का पंजीकरण, लाइसेंस और परमिट, ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन व विभागीय योजनाओं पर चर्चा भी की गई। राजस्व वसूली में इस माह मंडल में संभल पहले व मुरादाबाद दूसरे स्थान पर रहा। वहीं प्रदेश में पहला स्थान कानपुर मंडल ने प्राप्त किया। आरटीओ राजेश सिंह ने बताया कि इस माह मुरादाबाद का प्रतिशत 109 रहा। वहीं संभल का 130 प्रतिशत रहा। विभाग अपनी ओर से अगले माह बेहतर प्रदर्शन करेगा। आरटीओ ने बताया कि आरटीओ कार्यालय की हुई बैठक में कोहरे में दृश्यता कम होने पर धीमी गति से ही वाहनों का संचालन करने, दृश्यता शून्य होने की स्थिति में वाहन को सुरक्षित स्थान जैसे ढाबा, पेट्रोल पंप, ट्रक-ले-बाई आदि जैसे स्थानों पर सुरक्षित खड़ा कराने व दृ...