रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले के आंतरिक वित्तीय संसाधनों की समीक्षा एवं वृद्धि को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्री शुल्क, खनन रॉयल्टी, परिवहन कर, बाजार व मेला शुल्क, संपत्ति कर और जलकर जैसे प्रमुख राजस्व स्रोतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे राजस्व लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के लिए ठोस एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें। बैठक में निबंधन विभाग को डिजिटल रजिस्ट्री की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने और अवैध लेनदेन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। वहीं, खनन विभाग को अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर छापेमारी करने और रॉयल्टी संग्रह बढ़ाने को कहा गया। परिवहन विभाग को राजस्व सुदृढ़ीकरण ...