कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के राजस्व मामलों, योजनाओं की प्रगति और लंबित वादों पर चर्चा हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को प्राथमिकता दें। गैर मजरूआ, खास महल और जमाबंदी से जुड़े मामलों में 15 दिनों में ठोस प्रगति लाएं। राजस्व संग्रह लक्ष्यों की हर हाल में पूरा करें। साप्ताहिक जांच और बैठक सुनिश्चित करें। लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करें। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि आमजनों से जुड़ी समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...