कटिहार, अगस्त 20 -- समेली ,एक संवाददाता। जमीन और जमाबंदी रिकॉर्ड को सही करने के लिए बिहार सरकार द्वारा राजस्व महा अभियान के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले अभियान को लेकर राजस्व विभाग पटना से आए हुए अधिकारी आशुतोष कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार ने छोहार के मनरेगा भवन में मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार मंडल उपमुखिया संजय चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर चल रहे अभियान का लोगों से जानकारी साझा किया। इस दौरान समुचित दस्तावेज देखते हुए जमाबंदी वितरण भी किया जा रहा है। वहीं सीओ ने बताया कि राजस्व विभाग की अलग-अलग टीम घर-घर जाकर लोगों के भूमि संबंधी कागजातों की जांच करेंगी और जरूरी सुधार की प्रक्रिया पूरी करेगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें। वरना परेशानी हो सकती है। प्रखंड स्तर पर शिविर लगाए...