बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया,एक संवाददाता। सरकार द्वारा भूमि के स्वामित्व, जमाबंदी, रकबा, खाता खेसरा सहित अन्य कई प्रकार के सुधार के लिए राजस्व महाभियान आपके द्वारा कार्यक्रम चलाया गया। जिसमेे अंचल कर्मियों के द्वारा वार्ड वार कैम्प लगा कर भुसवामियों को त्रुटियों से संबंधित फॉर्म का वितरण किया गया। प्राप्त फॉर्म को भरकर जरूरी कागजात के साथ जमीन मालिक मंगलवार को बेतिया अंचल कार्यालय परिसर में लगे राजस्व महाभियान शिविर में कार्य करवाया। अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघव ने बताया यह कैम्प अगामी पांच सितम्बर तक रहेगा। इस कैम्प मे चार काउंटर बनाए गए हैं। जिस पर कर्मी मुस्तैदी के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। रैयत अपने जमाबंदी, बंटवारा, रकबा के साथ-साथ नामों में सुधार के लिए आवेदन शिविर मे जमा किए हैं। इन सब कार्यो के लिए रैयत कार्याल...