बक्सर, सितम्बर 1 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कैथहरकला पंचायत भवन में सोमवार को राजस्व महा अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगाए गए इस कैंप में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। कैंप में अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटरों पर ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और जमाबंदी पंजी वितरण की सेवाएं दी गईं। कार्य में तेजी और पारदर्शिता को लेकर हर काउंटर पर अंचल कर्मी और ऑपरेटर तैनात थे। मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर तक एक सौ से अधिक रैयतों ने आवेदन जमा किए। राजस्व अधिकारी रूपा कुमारी के अनुसार सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही भूमि अभिलेख संबंधी सभी समस्याओं का समाधान मिले। कैंप में रा...