बक्सर, अगस्त 26 -- 29 अगस्त को छठिया पोखरा से जुलूस निकलेगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सीओ कार्यालय तक जाएगा राजस्व महाअभियान से मजदूर, किसान और भूमिहीन महा संकट में हैं इस अभियान को रोकने के लिये सीओ को दिया है ज्ञापन डुमरांव, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान को रोकने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने इसे रोकने की मांग किया है। सीओ को ज्ञापन सौंप 28अगस्त तक इसे रोकने की मांग मोर्चा के द्वारा किया गया है, नहीं रोके जाने पर 29 अगस्त 2025 को महाधरना अंचल कार्यालय पर देने को कहा गया है। उक्त तिथि को छठिया पोखरा से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंचलाअधिकारी के कार्यालय पर जाकर धरना में तब्दिल हो जाएगा। सीओ का दिये गए आवेदन में कहा गया है कि चलाए जा रहे राजस्व अभियान से मजदूर, भूमिहीन और किसानों के समक्ष घोर संकट उत्पन्न हो ज...