समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- रोसड़ा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर राजस्व महाअभियान में हो रही लापरवाही पर कड़ा आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद राजस्व कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पर्चा वितरण नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य आम लोगों को उनके हक का पर्चा उपलब्ध कराना है, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता से यह अभियान महज खानापूरी तक सिमट गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायतों और गांवों में पर्चा अव्यवस्थित ढंग से कहीं भी रख दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पर्चा लेने वाले लोगों को भी सही लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि कई पर्चों में नाम की त्रुटि, वार्ड नम्बर की कमी ...