अररिया, सितम्बर 17 -- अंतिम दिन आवेदकों की दसआना कचहरी स्थित हल्का कार्यालय में उमड़ी भीड़ फारबिसगंज,एक संवाददाता। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तीसरे चरण के अंतिम दिन मंगलवार को स्थानीय दसआना कचहरी स्थित हल्का कार्यालय में आवेदन देने के लिए आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हल्का कार्यालय पर आवेदक अपने आवेदन के साथ भूमि सुधार को लेकर अपना आवेदन भरकर कार्यालय में जमा किया। फारबिसगंज नगर निकाय क्षेत्र के दसआना कचहरी में राजस्व कर्मचारी डब्लू पंडित के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आवेदकों का आवेदन प्रपत्र जमा लिया।तीसरे चरण का मंगलवार को अंतिम दिन था,जो शाम पांच बजे तक लगा रहा और इस बीच दिनभर दस आना कचहरी में भूस्वामियों की भीड़ उमड़ी रही। मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी ड...