मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर सदर प्रखंड सभागार में प्रभारी अंचल अधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में कर्मियों, जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। गौरतलब है कि 16 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक विशेष राजस्व अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि अभियान का उद्देश्य भूमि अभिलेखों को अद्यतन एवं शुद्ध करना है। इस अभियान का लक्ष्य डिजिटाईज्ड भूमि अभिलेखों (जमाबंदी) में मौजूद अशुद्धियों का समाधान करना है। इसके साथ ही उत्तराधिकार एवं बंटवारे से संबंधित नामांतरण (दाखिल-खारिज) के आवेदनों को हल्का शिविर में प्राप्त करके नागरिकों और भू-स्वामियों को सुविधा प्रदान करना शामिल है। बैठक में जनप्रतिनिधियों क...