खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राजस्व महाअभियान के दौरान अगर रैयत की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है तो मृतक रैयत के वंशजों को मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले स्वष्घोषणा पत्र के माध्यम से भी जानकारी दे सकते हैं। इस संबंध में बीते दिनों विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र भेजकर निर्देश दिया कि वैसे रैयत अथवा जमाबंदीदार जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो संबंधित उत्तराधिकारी द्वारा सफेद कागज पर एक स्वघोषणा पत्र के आधार पर पंचायत के मुखिया अथवा सरपंच के हस्ताक्षर, अभिप्रमाणित किए जाने पर उसे मान्य माना जाएगा। इसके अतिरिक्त रैयत द्वारा वर्त्तमान प्रक्रिया के तहत प्रस्तुत किए गए वंशावली में किसी सदस्य के नाम में मृत लिखा हो तो उसे भी मान्य किया जाएगा। राजस्व महाभियान में जनता से सहभागिता की जिला प्रशास...