कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े राजस्व पटवारी (मुंशी) संघ की जिला स्तरीय बैठक मिर्चाईबाड़ी स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। इस हाई लेवल बैठक में जिले के सभी पटवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री आरिफ हुसैन ने की। बैठक में नई जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें मोहम्मद अली रजा उर्फ बादल को अध्यक्ष और हरिओम शरण ठाकुर को सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों का भी भव्य स्वागत किया गया। संगठन की ओर से सभी सदस्यों को पहचान पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ से जुड़े लोगों ने कहा कि पटवारी संघ सदैव अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्षरत रहेगा। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि राजस्व विभाग से जुड़े सभी पटवारियों...